Chairman Desk

Amarnath pandey
आमसभा में उपस्थित सभी माननीय सदस्यगण एवं उपस्थित सम्मानित अतिथिगण ,
बैंक के वार्षिक आमसभा में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुये नववर्ष क हार्दिक शुभकामना व्यक्त करता हूँ । सहकारिता के प्रावधानों के अनुकूल पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हमलोग वार्षिक पराभ के अवसर पर उपस्थित हुये है । बैंक की आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया जाता है ।

Read More

MD Desk

Dr. Lalan sharma
सभी सम्मानित अध्यक्ष बंधु ,
दी मुजफ्फरपुर सेन्ट्रल को - ऑपरेटिव बैंक लि0 की वार्षिक आम सभा के अवसर पर आप सभी सहकारी बंधुओं का मैं हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ । सहकारिता हमारी पहचान तथा गरीबों के लिए सम्वल है । इसे उत्तरोत्तर आगे बढ़ाना हम सबों का दायित्व है तथा कृषि को आगे बढ़ाना हम सबों का दायित्व है कि देश में कोई खाली पेट न सो पायें ।

Read More

Downloads

Find Member