आमसभा में उपस्थित सभी माननीय सदस्यगण एवं उपस्थित सम्मानित अतिथिगण ,
बैंक के वार्षिक आमसभा में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुये नववर्ष क हार्दिक शुभकामना व्यक्त करता हूँ । सहकारिता के प्रावधानों के अनुकूल पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हमलोग वार्षिक पराभ के अवसर पर उपस्थित हुये है । बैंक की आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया जाता है । हमें सभी सहकारी संस्थाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर बैंक के विकास हेतु आवश्यक पहल करना हैं । । विगत वर्षों में हमने बैंक के विकास के लिये अनेकों पहलुओं पर महत्त्वपूर्ण कार्य किये है । बैंक में Core Banking उपलब्ध करायी गयी है । बैंक की शाखाओं में RTGS / NEFT की सुविधा को सुचारू रुप से संचालित किया जा रहा है माकर्ताओं के खाता में जमा तथा निकासी की सूचना तुरंत उपलब्ध कराये जाने हेतु SMS Alert की सुविधा उपल हैं । तथा बैंक के सभी जमाकर्ताओं को Rupay EVM Card उपलब्ध कराया जा रहा हैं जिससे किसी भी बैंक के ATM से सुविधाजनक ढंग से निकासी कर सकते हैं । किसान क्रेडिट कार्डधारियों को भी KCC Chip Card उपलब्ध कराया जा रहा है । जिससे वे किसी भी ATM से अपने ऋण खाते से राशि की निकासी कर सकते हैं । मोबाईल के माध्यम से बैंकिग करने के लिये IMPS की सुविधा जल्द उपलब्ध करायी जायेगी । | बैंक के द्वारा Mobile ATM Van के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को सेवा दिया जाना है , इसके लिये NABARD द्वारा स्वीकृति दी गयी है । नये वर्ष में इसका भी लाभ बैंक को मिलेगा । धान अधिप्राप्ति हेतु विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कैश क्रेडिट की सुविधा पैक्सों को दी गयी है । यद्यपि विगत वर्षों में लिये गये निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन नहीं हो पाया है प्रयास किया जा रहा हैं कि आगामी समय में अधूरे कार्यो को पूरा कर लिया जायेगा । बैंक से जो ऋण दिये गये हैं उसकी वसूली भी आवश्यक हैं । इसमें आपके सहयोग की अपेक्षा है । आप सबों का सक्रिय सहयोग बैंक के संचालन में मिलता रहा हैं तथा भविष्य मे भी सहयोग मिलता रहे इनको । | अपेक्षा है । सहकारिता एक परिवार के सिद्धांत पर आधारित है । हम सब सहकारिता परिवार के सदस्य बैंक के विकास के लिये वचनबद्ध है तथा आशा रखते हैं कि बैंक के विकास के लिये हम साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे ।