Facilities

दी मुजफ्फरपुर सेन्ट्रल को - ऑपरेटिव बैंक लि . मुजफ्फरपुर कृषकों , व्यापारियों तथा अल्प आय वर्ग के लोगों का अपना बैंक है । कृषि वित्त पोषण में यह जिले की अग्रणी संस्था है ।

बैंक अपने जमाकर्ता को निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है ।

1. जमाकत्ताओं के लिए आकर्षक जमा योजनाएँ चलाई जा रही हैं , जिसके अन्तर्गत सभी प्रकार के जमा पर अन्य व्यावयायिक बैंको की अपेक्षा 1 / 12 % अधिक सूद की सुविधा ।

2. मुजफ्फरपुर शाखा में ATM की सुविधा उपलब्ध ।

3. बैंक द्वारा Mobile ATM की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।

4. मुजफ्फरपुर मुख्य शाखा में किफायती दर पर लॉकर की सुविधा उपलब्ध ।

5. सरकारी / अर्द्धसरकारी कर्मियों के लिए उपभोक्ता ऋण की सुविधा ।

6. डी . वी . टी . एल की सुविधा उपलब्ध जिसके तहत सरकारी Subsidy खाते में आती है । मुजफ्फरपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक पैक्सों के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वर्ष 2007 - 08 से 7 % वार्षिक वर पर कृषि ऋण उपलब्ध करा रहा है । साथ ही ससमय ऋण चुकता कर पुन : ऋण लेने वाले को 4 % वार्षिक दर ऋण की सुविधा उपलब्ध करा रही है । कार्डधारियों को निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है ।



1 . स्वीकृत साख - सीमा के अन्दर किसानों को कम सूद पर तीन वर्षों के लिए लेन - देन की सुविधा ।

2 . अटल पेंशन योजना एवं जीवन ज्योती योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा ।